IPL 2021 MI vs PBKS Highlights: Saurabh to Hardik Pandya, 5 Heroes of the Match | वनइंडिया हिंदी

2021-09-28 1,263


Mumbai Indians have snapped a 3-match losing streak in the UAE, thanks to a blinder from Hardik Pandya and Kieron Pollard. The India all-rounder returns to form as MI complete a 136-run chase in just 19 overs. Saurabh Tiwary played a superb hand too. Earlier in the day, an all-round bowling performance from Mumbaia saw Punjab restricted to 135/7 in 20 overs.




आईपीएल सीजन-14 के 42वें मैच में मुंबई इंडियंस को हार्दिक पांड्या ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार जीत दिलाई। मुंबई ने 136 रनों का लक्ष्य 6 विकेट रहते 19 ओवर में हासिल कर लिया। हार्दिक ने 30 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए। किरोन पोलार्ड ने 7 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 8, क्विंटन ने 27 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव पहली ही गेंद पर आउट हो गए। वहीं सौरभ तिवारी ने 45 रन बनाए। मुंबई अब अंक तालिका में 10 अंक के साथ 5वें स्थान पर आ चुकी है।


#IPL2021 #MIvsPBKS #5MatchHeroes